देहरादून में साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों के साथ दिया वारदात को अंजाम
बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। राजधानी देहरादून में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बार ठगों ने महिला समेत दो व्यक्तियों से दो लाख रुपये की ठगी कर ली। फिलहाल, वसंत विहार थाना पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामले में मनोज कुमार निवासी ऋषि विहार निकट इंद्रानगर ने पुलिस को बताया कि वह शहर के एक पिज्जा हट में नौकरी करता है। 18 अक्टूबर को वह आनलाइन खरीदारी करने जा रहा था, लेकिन उसके डेबिट कार्ड से पेमेंट नहीं हुई।
इस पर उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर इंडसइंड बैंक के कस्टमर केयर नंबर सर्च कर निकाला। उक्त नंबर पर जब उसने फोन किया तो दूसरी तरफ से फोन रिसीव नहीं हुआ। कुछ देर बाद उन्हें एक अन्य फोन नंबर से काल आई।
व्यक्ति ने खुद को इंडसइंड बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया और उनकी समस्या का समाधान करने को उनके फोन नंबर पर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद मनोज के नंबर पर दो ओटीपी आए। ओटीपी नंबर उक्त व्यक्ति को बताते ही पीड़ित के खाते से ढाई लाख रुपये की निकासी हो गई।
साइबर ठगी के दूसरे मामले में मीनू धीमान निवासी साईं लोक कालोनी जीएमएस रोड ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पुराना सोफा सेट बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था।
सोफा सेट की कीमत उन्होंने 17 हजार रुपये रखी थी,18 अक्टूबर को उन्हें किसी का फोन आया और व्यक्ति ने सोफा सेट खरीदने की बात कही। व्यक्ति ने आनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए उनका फोन-पे नंबर मांगा। मीनू धीमान ने अपने पति का फोन-पे नंबर दे दिया। इस दौरान उसने पहले एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 50 हजार की निकासी हो गई।