मनरेगा कर्मियों का कार्य बहिष्कार, खंड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन
स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। नारायणबगड़ प्रखंड में प्रदेश मनरेगा कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी कई सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने अपना कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।
इस आशय का ज्ञापन मनरेगा कर्मियों ने खंड विकास अधिकारी नारायणबगड़ को सौपा। नारायणबगड़ प्रखंड में गुरुवार को मनरेगा कर्मियों ने अपनी हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर मनरेगा कर्मियों को ग्रेड पे का लाभ दिया जाय,मनरेगा कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाय,हड़ताल अवधि 84 दिन के मानदेय का अतिशीघ्र भुगतान किया जाये।
कोविड काल में किए गए कार्य को लेकर मनरेगा कर्मियों को कोरोना वेरियर घोषित किया जाय की मांग को लेकर गुरुवार को खंड विकास अधिकारी मदन सिंह को ज्ञापन सौपा दिया है। ज्ञापन में बताया गया है की यदि सरकार के द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
मनरेगा कर्मियों ने बताया की मार्च में 84 दिन हुए मनरेगा कर्मियों की हड़ताल के बाद सरकार के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था की मनरेगा कर्मियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों की अनदेखी की गई। जिस कारण उन्हें मजबूरन कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर खुशाल बिष्ट,प्रमोद नेगी,महावीर नेगी,अनुसुया पुरोहित,ललित नेगी,राधाकृष्ण सती,वास्पानन्द जोशी,उर्मिला मेहरा,गीता देवी,अनूप नेगी,मोहन सिंह,अरुण बिष्ट,समेत बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मी मौजूद रहे।
इस अवसर पर थराली विकास खण्ड में डीपीओ राघवेंद्र सिंह रावत की कुछ दिन पूर्व हुई मौत पर समस्त विकास खंड कर्मियों के द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा