उत्तराखंड अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा
Dehradun: उत्तराखंड अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा, लेकिन अब तक न तो खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए शिविर शुरू हो पाए हैं, न संभावित खिलाड़ियों की सूची बन पाई है। कौन से खेल कहां होंगे, अभी यह भी तय नहीं है।
इसके तहत 2018 में राष्ट्रीय खेल होने थे, तब निर्णय लिया गया था कि देहरादून और हल्द्वानी में केरल की तर्ज पर प्री-फेब्रिकेटेड खेल गांव का निर्माण किया जाएगा। इसका उपयोग राष्ट्रीय खेलों के अलावा आपदा राहत, पुलिस व्यवस्था आदि के लिए भी किया जा सकेगा, लेकिन 2014 में राष्ट्रीय खेलों के आवंटन के बाद विभिन्न कारणों से राष्ट्रीय खेल टलते आए हैं।