ऑपरेशन स्माइल टीम ने गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
बीएसएनके न्यूज संवाददाता / पौड़ी डेस्क। पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश के लिए “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में जनपद की ऑपरेशऩ स्माईल टीम द्वारा बालगृह अधीक्षक प्रशांत कुमार शर्मा के साथ बालगृह रोशनाबाद में दाखिल बालक धमेंद्र (उम्र-13) वर्ष पुत्र भीकम सिंह निवासी गॉव रूपवास थाना मरसना, जिला फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश जो 22 अक्टूबर से को चाइल्ड लाइन देहरादून द्वारा आश्रय गृह, देहरादून में लवारीश में दाखिल किया गया था।
जिसको 11 नवम्बर को रोशनाबाद स्थानांतरित किया गया था, से अपनेपन का एहसास दिलाकर बातचीत कर बालक के परिजनों का पता लगाकर जब बालक की जानकारी दी गयी तो बालक के पिता ने बताया कि उनका बेटा काफी समय से गायब था। जिसको उनके द्वारा काफी तलाश किया गया मगर वह नही मिला। उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास हरिद्वार आने-जाने के किराए के पैसे नहीं है।
जिस पर ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा बालक के पिता को किराया आदि देकर बालगृह रोशनाबाद, हरिद्वार में बालक को सकुशल सुपर्द किया गया। जनपद पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की बालक के परिजनों एवं स्थानीय जनता द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया गया। पुलिस टीम मे उप निरीक्षक कृपाल सिंह आरक्षी मुकेश कुमार शामिल रहे।
रिपोर्ट- वीरेंद्र रावत