जल जागरण पर युवाओं के मध्य एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
बीएसएनके न्यूज डेस्क पौड़ी । नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा विकासख्रण्ड कोट के ग्राम बालमणा में जल जागरण पर युवाओं के मध्य एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता जागरुकता पर शपथ भी दिलवायी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता गुणानन्द कोठारी ने जल संरक्षण के संबन्ध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल मनुष्य के लिये आवश्यक है। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए इस प्रकार के अभियान चलाने के साथ जल स्रोतों के आसपास नियमित स्वच्छता बनाए रखने की भी आवश्यकता है।
नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि प्रकृति की ओर से मनुष्यों को मिलने वाली बहुमुल्य सौगात जल है। जल को संरक्षित कर उसका समुचित उपयोग करने के लिए जन जागरुकता पैदा करने आवश्यकता है, क्योकि धरती पर भूजल का स्तर लगातार कम होता जा रहा है। कहा कि युवा मण्डल को ग्राम पंचायत के साथ मिल कर एक रणनीति तैयार करनी चाहिए, जिससे गांव के प्रत्येक परिवार को उपयोग के लिए समुचित जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बी०एल०ओ, गिन्नी डंगवाल द्वारा युवाओं को प्रेरित करने हेतु कहा कि वोट देना हमारा एक मात्र अधिकार है, जिसका हमें उपयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी हरिओम ध्यानी ने चार्ट के माध्यम से युवाओं से जल संरक्षण की विधि अपनाने हेतु प्रशिक्षित किया।
युवाओं द्वारा भी पीने का पानी, दैनिक उपयोग तथा सिंचाई हेतु पानी की अलग-अलग व्यवस्था अपनाने के लिए चार्ट का निर्माण कर उसका प्रस्तुतिकरण किया। प्रशिक्षण में कोट ब्लॉक के बलमणा, दाल्मी, जामला, आर्यनगर, चिवालू, ध्याणी तथा रणाकोट के युवाओं में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में पूर्व रा०यु० स्वयंसेवी पंकज नेगी, अमित बड़थ्वाल, शिवोम ध्यानी तथा युवा मण्डलों के सदस्य अंकुश, ईशा, रौनक, विवेक मेहरा, निखिल, प्रियांशु कोठारी, अखिल, भारती, आजाद, सृष्टि सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत