News Portal

धुमाकोट के पास बारात की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त,कई जख्मी एक की मौत

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / पौड़ी गढ़वाल डेस्क। धुमाकोट के शंकरपुर के पास से 3 km आगे गढ़वाल कुमाऊँ बॉडर पर बारात की बस गिरी जिसमें एक महिला की मौत हो गई तथा बाकी को रामनगर रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से नैनीडांडा के ग्राम नालाई में कल फ़ोर्स UP14 JT5234 बारात ले कर आई थी और आज वापसी में शंकरपुर गढ़वाल कुमाऊँ बॉडर पर यह हादसा हो गया। जिसमे एक महिला जो दूल्हे की बूआ बताई जा रही है कि मौक़े पर ही मौत हो गयी । बाकी सभी बारातियों को रामनगर रेफर हो गए है।

धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि हादसा करीब 1 बजे के आसपास हुवा | खबर मिलते ही धुमाकोट एवम सल्ट पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बस में दूल्हा दुल्हन सहित कुल 19 लोग सवार थे,आगे की कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.