News Portal

परीक्षा और कॅरियर को लेकर छात्रों में मानसिक तनाव हावी, योगासन करेंगे बदलाव

पढ़ाई, परीक्षा और कॅरियर को लेकर अक्सर छात्र-छात्राओं में मानसिक तनाव हावी होने लगता है। इसका असर आने वाले समय में भी मन और शरीर दोनों पर पड़ सकता है। नियमित रूप से योग करने से इस तनाव को दूर किया जा सकता है।

यह बात महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी सीमा जौहर ने अमर उजाला योग उत्सव के तहत शनिवार को क्लेमेंटटाउन स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं को योग के कई आसन कराने के दौरान कही। कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य हासिल करने में योग बहुत मददगार साबित हो सकता है।

सीमा जौहर ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को योग के विभिन्न आसन कराए। साथ ही इससे कई बीमारियों से दूर रहने के बारे में भी बताया। अमर उजाला अपनी स्थापना के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य में विभिन्न स्थानों पर योग उत्सव आयोजित कर रहा है। इसका शुभारंभ 21 मई को देहरादून के राजा रोड स्थित श्रीगीता भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने किया था। इसी क्रम में शनिवार को ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं के लिए योग उत्सव का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.