News Portal

रॉकी भाई’ ने की बंपर कमाई, लेकिन शोहरत में ‘विक्रम’ ने मारी बाजी

केजीएफ:चैप्टर 2′, ‘आरआरआर’ और ‘भूल भुलैया 2’ समेत कई फिल्मों ने साल 2022 में दर्शकों का मनोरंजन किया। कुछ ने ओटीटी पर कमाल दिखाया तो कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। हालांकि इन सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म कौन-सी है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ था। लेकिन अब आईएमडीबी ने ‘मोस्ट वॉच फिल्म ऑफ 2022’ की लिस्ट जारी कर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म के नाम के ऊपर से पर्दे हटा दिया है। अगर आप सोच रहे हैं कि साल 2022 की मोस्ट वॉच्ड फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 है
आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2, विक्रम

एक बार फिर साउथ ने मारी बाजी
आईएमडीबी द्वारा जारी की गई टॉप 10 लिस्ट में भले ही बॉलीवुड की छह फिल्मों के नाम शामिल हैं लेकिन शीर्ष स्थान पर साउथ की फिल्मों ने कब्जा कर रखा है। जी हां, वर्ल्डवाइड 401 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली विक्रम ने 8.8 रेटिंग हासिल कर पहले स्थान पर जगह बनाई है। वहीं 8.5 की रेटिंग के साथ यश की फिल्म केजीएफ:चैप्टर 2 दूसरे स्थान पर है। बता दें कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1207 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
केजीएफ चैप्टर 2 और द कश्मीर फाइल्स

यहां देखिए पूरी सूची

फिल्म आईएमडीबी रेटिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)
विक्रम 8.8 401 करोड़ रुपये
केजीएफ: चैप्टर 2 8.5 1207 करोड़ रुपये
द कश्मीर फाइल्स 8.3 341 करोड़ रुपये
हृदयम् 8.1 53.1 करोड़ रुपये
आरआरआर 8.0 1111.7 करोड़ रुपये
ए थर्सडे 7.8
झुंड 7.4 23 करोड़ रुपये
सम्राट पृथ्वीराज 7.2 85 करोड़ रुपये
रनवे 34 7.2 50.7 करोड़ रुपये
गंगूबाई काठियावाड़ी 7.0 211.5 करोड़ रुपये

Leave A Reply

Your email address will not be published.