News Portal

शादी के बंधन में बंध गए दीपक चाहर और जया भारद्वाज

भारतीय टीम के 29 साल के ऑलराउंडर दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। बुधवार को आगरा के मैरिज गार्डन में दीपक ने जया के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान दोनों कपल्स के घर वाले और रिश्तेदार भी मौजूद रहे। दीपक के भाई और आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेलने वाले राहुल चाहर और उनकी पत्नी ईशानी भी शादी में मौजूद रहीं।
इस कपल की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक घोड़ी पर चढ़कर शादी के लिए जा रहे हैं। इसके अलावा एक और वीडियो में दीपक और जया को एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए दिख रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.