News Portal

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक का आयोजन ,पत्रकार राहत कोष का हुआ गठन

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / कोटद्वार डेस्क। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला पौड़ी इकाई की देर शाम एक स्थानीय होटल में बैठक का आयोजन कि गयी। जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया बैठक में सभी सदस्य द्वारा निर्णय लिया गया है। कि एक आपदा राहत कोष का गठन किया जाये। जिससे की जिला इकाई पर किसी भी पत्रकार पर किसी विपत्ति के वक्त पत्रकार साथी की हर संभव मदद की जा सके। सर्व सहमति से देवेंद्र चौहान अंजना गोयल संजय थपलियाल को इस समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई इसी बीच वयोवृद्ध पत्रकार एवं पूर्व मैं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के उपाध्यक्ष रहे राजेंद्र सिंह नेगी का श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से सम्मान किया गया।

राजेंद्र सिंह नेगी 1990 से पत्रकारिता जगत में सक्रिय रहे हैं एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय सरोजनी देवी के नाम से ही कोटद्वार चिकित्सालय डायलिसिस भवन का नाम रखा गया है। जो कि स्वयं मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा घोषणा की गई है। अपने संघर्षों से पहचाने जाने वाले राजेंद्र सिंह नेगी ने पुनः श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कार्यशैली से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की,बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा एवं जिसमें की सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल रहे बैठक में जिला अध्यक्ष अजय सरल, गढ़ आवाज के संपादक महावीर सिंह रमन, संजय थपलियाल ,रोशन कोटनाला, प्रदीप कुकरेती, अंजना गोयल, देवेंद्र चौहान,सुधांशु थपलियाल, राजेंद्र सिंह नेगी, दिनेश गुसाईं, सुनील सैनी, नितिन शर्मा, सेलू सिंह गौरव गोदियाल सुनील पाल, गौरव ठाकुर रोहित पवार आदि सदस्य शामिल रहे।

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

Comments are closed.