News Portal

हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा की मांग

दिल्ली में इन दिनों नाम बदलने की राजनीति जोरों पर है। एक ओर जहां भाजपा ने दिल्ली के कई गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा वहीं मंगलवार को हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा कुतुब मीनार पर प्रदर्शन के लिए पहुंचा और इसके नाम बदलने की मांग की।

हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कुतुब मीनार पहुंचने से पहले ही रोक लिया और सबको हिरासत में ले लिया। यह संगठन आज कुतुब मीनार परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला था, जिसके तहत पुलिस ने पहले ही उन्हें रोकने के लिए चारों ओर बैरिकेड लगा दिए थे।

दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही यहां अर्द्ध सैनिक बल के जवान भी तैनात किए गए थे। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर ‘विष्णु स्तंभ’ कर दिया जाए। प्रदर्शनकारी तमाम बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे थे कि कुतुब मीनार नहीं विष्णु स्तंभ कहो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.