News Portal

2022 चुनाव – सपा ने कसी कमर, रायपुर संम्भावित प्रत्याशी नरेंद्र कटमाली

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड द्वारा सुंदर वाला रायपुर विधानसभा देहरादून में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सुभाष पंवार ने आगामी 2022 चुनाव को देखकर के रायपुर विधानसभा से संम्भावित प्रत्याशी नरेंद्र कटमाली का प्रचार किया।

सुभाष पंवार ने बोलते हुए कहा कि ( स्वर्गीय विनोद बड़थ्वाल ) के सपनों को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी उत्तराखंड विकास के आधार पर उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का काम करेगी वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विकास मॉडल को उत्तराखंड के जन जन पहुंचाने का काम समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता करेंगा। वही समाजवादी पार्टी देहरादून महानगर अध्यक्ष मौहम्मद नासिर मंसूरी ने बोलते हुए कहा समाजवादी पार्टी उत्तराखंड सरकार में अपनी दावेदारी करेगी और हर वर्ग की आय का समाधान करेगी।

सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नासिर मंसूरी ने कहा उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो छोटे-छोटे सिडकुल लगाए जाएंगे जिससे उत्तराखंड के हर युवा को रोजगार मिलेगा। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नासिर मंसूरी ने कहा की यह वादा किया था भाजपा सरकार के पीएम मोदी ने की भाजपा सरकार के आते ही हर साल 2 करोड युवाओं को नौकरी दी जाएगी महंगाई पर अंकुश लगाया जाएगा और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा लेकिन बेरोजगारी का आंकड़ा बताता है कि साल दर साल लाखों युवाओं ने अपनी नौकरियां गवाई है देश का पढ़ा लिखा युवा दर-दर भटक रहा है।

महंगाई आसमान छू रही है आम आदमी के घर की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है महानगर अध्यक्ष मौहम्मद नासिर मंसूरी ने कहा कि राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार दोनों ही युवाओं को नौकरियां देने में असफल रही तथा महंगाई पर अंकुश ना लगा पाई इसका खामियाजा राज्य सरकार 2022 विधानसभा के चुनाव में और केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा! कार्यक्रम का संयोजक रायपुर विधानसभा अध्यक्ष गौतम सिंह ने किया।

बैठक में सपा वरिष्ठ नेता अतुल शर्मा, युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अमित यादव, प्रदेश सचिव नरेंद्र कटमाली,परवेज खान,अब्दुल वाहिद, तालिब अली,नसीम अहमद,शकील अहमद,नीनू देवी,सुंदर वाला,सुशीला शर्मा,अनिता चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.