News Portal

3.50 करोड़ से दूर होगा कंडोली गांव का पेयजल संकट

सहसपुर: भविष्य में सहसपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कंडोली के ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। जल जीवन मिशन के तहत गांव के लिए 3.50 करोड़ की योजना तैयार की जा रही है। इसका करीब 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। योजना से 1200 परिवार लाभान्वित होंगे। वर्तमान में लोगों ने दो दिन में एक बार ही पानी नसीब हो पाता है। गर्मियों में किल्लत और भी बढ़ जाती है। ग्रामसभा के कंडोली, कंडोली लोअर, गोसाई गांव में करीब 22 वर्ष पूर्व लाइनें बिछाई गई थीं, अब ये जर्जर हाल में हैं। प्रधान मुकेश कुमार का कहना है कि बीते कुछ सालों में आबादी कई गुना बढ़ी है। लाइनें पुरानी हैं। अब जल जीवन मिशन के तहत नई लाइन बिछाई जा रही है। इससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते लोगों ने पशु भी पाले हुए हैं। पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेघ सिंह, आनंद खरोला, रश्मि देवी का कहना है कि पर्याप्त पानी न मिलने से रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित होते हैं। ऊंचाई वाले घरों की छतों तक पानी नहीं पहुंचता है। कई बार टैंकर मंगाने पड़ते हैं।
योजना के तहत मालडूंग स्रोत से 12 किमी लंबी लाइन बिछाई जा चुकी है। वितरण प्रणाली के तहत 25 किमी लाइन बिछाई जानी है। इसमें से 18 किमी का काम पूरा हो गया है। बिडास नामक स्थान पर सतही जलाशय का निर्माण किया जाना है। मार्च से पूर्व योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.