News Portal

खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का जीआईसी के खेल मैदान में हुआ शुभारंभ

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का स्थानीय जीआईसी के खेल मैदान में शुभारंभ हो गया है।

युवा कल्याण विभाग चमोली के तत्वावधान में आयोजित खेल महाकुंभ का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, विकास खंड अधिकारी मदन सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलियां,प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी।

खेल महाकुंभ का आगाज अंडर 14 बालक वर्ग के 1500 मीटर की दौड़ से हुआ। जिसमें हरमनी के रितुल परिहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सुमित कुकरेती व आशीष कुमार रहे।

वहीं बालिका अंडर 14 वर्ग के 1500 दौड़ में हरमनी की कुमारी भूमिका ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा हंसकोटी की कुमारी काजल ने द्वितीय व तृतीय स्थान पर सिलोडी की सुनीता रही। बालिका अंडर 14 वर्ग की लंबी कूद में जाख पाटियूं की जैन्सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही भगोती की दीक्षा रावत ने द्वितीय एवं नारायणबगड़ की मीरा ने तृतीय स्थान कब्जाया।

इस दौरान व्यायाम शिक्षक दुर्गा सिंह रावत, हरेंद्र सिंह,दीपक नेगी, देवेंद्र कुमार,मोहन गौड़,अमिता असवाल,अंजली पुरोहित आदि ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। लेखा समिति में प्रभु दयाल,हेमवंती बुटोला, त्रिलोक दानू व राकेश सिंह आदि ने जिम्मेदारी निभाई।

आयोजन का संचालन युवा कल्याण विभाग के ब्लाक कमांडर रामानंद भट्ट और चिंतामणि देवराडी ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Leave A Reply

Your email address will not be published.