News Portal

सुरक्षा सैनिक भर्ती रोजगार मेले में हुआ 34 युवाओं का चयन

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / पौड़ी गढ़वाल डेस्क। मुख्य विकास अधिकारी गढ़वाल प्रशान्त कुमार आर्य के दिशा-निर्देशन में नगर/क्षेत्रीय सेवा कार्यक्रम के तत्वाधान में आज विकास खण्ड कोट व बीरोखाल में एस.आई.एस. सुरक्षा सैनिक भर्ती रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 34 युवाओं का चयन हुआ।

भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी देहरादून रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन रोजगार भर्ती मेलों में 34 युवाओं का चयन हुआ, इन दोनों भर्ती मेले में लगभग 60 युवाओ ने भाग लिया, जिसमे शारीरिक मापडण्ड में दक्ष चयनित युवाओं को एक माह के आवासीय प्रशिक्षण हेतु रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी सेलाकुई देहरादून में देकर 65 वर्ष स्थाई नौकरी के साथ बड़े-2 औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को खण्ड विकास कार्यालय, कल्जीखाल एवं नैनीडंडा, 20 नवम्बर को नगर सेवायोजन कार्यालय पौडी व खण्ड विकास कार्यालय एकेश्वर, 22 नवम्बर को खण्ड विकास कार्यालप खिर्सू व पोखड़ा, दिनांक 23 नवम्बर खण्ड विकास कार्यालय पाबौं, दिनांक 24 नवम्बर को खण्ड विकास रिखणीखाल, 25 नवम्बर को खण्ड विकास कार्यालय थलीसैण व जयहरीखाल, 26 नवम्बर को खण्ड विकास कार्यालय द्वारीखाल व दुगड्डा और 27 नवम्बर को खण्ड विकास कार्यालय एकेश्वर में आयोजित किया जायेग।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी लम्बाई 169 सेमी, वनज 50 से 90 किग्रा के बीच व हाईस्कूल पास न्यूनतम व 21 से 37 वर्ष के बीच आयु हो। बताया कि अभ्यर्थी 10वीं पास मार्कशीट व आधार कार्ड की फोटोकापी व एक पासपोर्ट साईज फोटो व केवल चयनित अभ्यर्थियों के लिए 350 रूपये प्रास्पेक्टस शुल्क के साथ देय होगा। परीक्षापरान्त 12000 से 14000 मासिक मानदेय के साथ पी०एफ,पेंशन, ग्रेज्यूटी, मेडिकल इत्यादि सुविधा देय होगी।

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.