शिक्षाविद और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय गिरधर प्रसाद सिलोडी को उनकी 19 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,ऋषिकेश डेस्क । शिक्षाविद और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय गिरधर प्रसाद सिलोडी को उनकी 19 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुनि की रेती में स्थित श्रीदर्शन महाविद्यालय में संस्कृत छात्र-सेवा समिति द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शिक्षाविद स्वर्गीय गिरधर प्रसाद सिलोडी की 19 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्रोच्चारण के साथ गुरू पूजन किया गया। उसके पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद आचार्य बालकृष्ण उपाध्याय ने कहा कि स्वर्गीय गिरधर प्रसाद सिलोडी का संपूर्ण जीवन समाज एवं शिक्षा के लिए समर्पित रहा।
उनका सादा जीवन उच्च विचार हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। स्वर्गीय गिरधर प्रसाद सिलोडी मूल रूप से चमोली जिले के विकास खंड नारायणबगड़ के सिलोडी गांव के रहने वाले थे। इस अवसर पर स्वर्गीय गिरधर प्रसाद सिलोडी के परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
श्री दर्शन महाविद्यालय के प्रबंधक संजय शास्त्री ने स्व0 सिलोडी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन त्याग और तपस्या का जीवन था। उन्होंने हजारों छात्रों को शिक्षा प्रदान की।कहा कि इसके साथ ही उन्होंनेशिक्षाविद और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय गिरधर प्रसाद सिलोडी को उनकी 19 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गईराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के माध्यम से सबमें राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया।
स्वर्गीय गिरधर प्रसाद सिलोडी श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के पुरोधा महामानव भी थे।हम सब उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में आचार्य शांति प्रसाद मैठाणी, डॉ जनार्दन, नरेंद्र सकलानी, जीतेन्द्र भट्ट, मणिराम पैन्यूली,सुभाष डोभाल,महंत मनोज प्रपन्नाचार्य,महंत रवि प्रपन्नाचार्य आदि ने अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।
इस अवसर पर पुरूषोत्तम कोठारी, सुशील नौटियाल, अरविंद सिलोडी, दिवाकर सिलोडी,सर्वेश तिवारी, विनोद नौटियाल व स्वर्गीय गिरधर प्रसाद सिलोडी के परिजन भी मौजूद थे।
रिपोर्ट—- सुरेन्द्र धनेत्रा