News Portal

आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 11 गढवाल तो 7 को बनाया गया कुमाऊँ से प्रत्याशी,सभी एक जुट होकर लडेंगे चुनाव: आप

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। आज आप पार्टी ने अपने विधानसभा चुनावों के दूसरे प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी । इस दूसरी लिस्ट में 18 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने यह दूसरी लिस्ट जारी की है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से भी साझा की।

उन्होंने बताया कि आप की दूसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशी गढवाल से और सात प्रत्याशी कुंमाउ से फाईनल किए गए हैं।

उन्होंने नाम जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने गुड्डू लाल – थराली(एस सी),सुमंत तिवारी – केदारनाथ, अमेन्द्र बिष्ट – धनौल्टी, नवीन पिरशाली – रायपुर,रविन्द्र आनंद – देहरादून कैंट, त्रिलोक सिंह नेगी – टिहरी, राजू मौर्य – डोईवाला, ममता सिंह – ज्वालापुर(एस सी) मनोरमा त्यागी – खानपुर, गजेंद्र चौहान – श्रीनगर, अरविंद वर्मा – कोटद्वार , नारायण सुराड़ी – धारचूला,. प्रकाश चंद्र उपाध्याय – द्वाराहाट, तारा दत्त पांडेय – जागेश्वर, सागर पांडेय – भीमताल , डॉ भुवन आर्य -नैनीताल (एस सी), जरनैल सिंह काली – गदरपुर, कुलवन्त सिंह (किच्छा) से आप के प्रत्याशी बनाए।

उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने अन्य पार्टियों से पहले ही अपने कुल 42 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। ये सभी उम्मीदवार जनता के बीच आप पार्टी की नीतियों और गांरटी के बारे में जनता को बताएंगे और आप पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।

उन्होेंने बताया कि आप पार्टी की दस्तक के बाद से ही जहां विरोधियों को अपनी सियासी जमीन खिसकती नजर आ रही है तो दूसरी ओर जनता लगातार आप पार्टी की नीतियों और गारंटी से जुड रही है ।

अब तक लाखों लोग आप पार्टी की गारंटियों से जुडकर अपना पंजीकरण भी करवा चुके हैं। उन्होने कहा कि आम जनता ही पार्टी का चेहरा हैं और बीजेपी कांग्रेस से अलग यहां चेहरों की मारामारी नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि अब जनता बदलाव चाह रही है और आप पार्टी एक सशक्त विकल्प बनकर जनता के बीच उभर चुकी है। आप प्रभारी ने इसके साथ ही सभी नए घोषित प्रत्याशियों को बधाई दी और सभी को चुनाव में जी जान से जुटने के लिए कहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.