News Portal

नगर निगम देहरादून, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के परिसीमन की अधिसूचना जारी

देहरादून। शासन ने नगर निगम देहरादून के अलावा नवगठित पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा नगर निगमों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है। देहरादून में वार्डों का परिसीमन दोबारा हुआ था, जबकि पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा को पिछले माह ही नगर निगम में उच्चीकृत किया गया था। देहरादून में कुछ वार्डों का भूगोल बदला है, जबकि अन्य निगमों में पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद के मूल स्वरूप को निगम में भी बरकरार रखा गया है।

नगर निगम देहरादून में वार्डों के पूर्व में हुए परिसीमन में विसंगतियों की शिकायत आने के बाद वहां के सभी सौ वार्डों में फिर से परिसीमन कराया गया। इस संबंध में आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद शहरी विकास निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। अब शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

इसके अलावा कैबिनेट की बीती 13 अगस्त को हुई बैठक में पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा नगर पालिका परिषदों को उनके मूल स्वरूप में नगर निगम में उच्चीकृत करने का निर्णय लिया था। इन नवगठित नगर निगमों में भी वाडों का परिसीमन कराया गया। अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ नगर निगमों में 40-40 वार्ड निर्धारित किए गए हैं।

राज्य में अब 11 नगर निगम

अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ नगर निगमों के अस्तित्व में आने के साथ ही राज्य में इनकी संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है। अन्य निगमों में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, श्रीनगर, कोटद्वार, रुड़की, रुद्रपुर, हल्द्वानी व काशीपुर शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.