5 सालों में विधायकों ने नहीं किए अपने अपने क्षेत्रों में विकास, सिर्फ अपने विकास तक ही सीमित रहे विधायक – आप
बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में क्षेत्रीय विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनसे पांच साल के कामों का हिसाब मांगा। पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में आप कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए विधायक से पिछले पांच सालों में किए गए पांच कामों को गिनाने की मांग करते रहे। इसके तहत देहरादून की सभी विधानसभाओं में आप कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायकों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया ।
धर्मपुर विधायक के खिलाफ आप कार्यकर्ता पहुंचे विधायक होस्टल,विधायक कार्यालय पर किया प्रदर्शन
धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत आप कार्यकर्ता आप प्रवक्ता संजय भट्ट्,योगेन्द्र चौहान, हिमांशु पुंडीर, सुशील सैनी, रविन्द्र पुंडीर, रेहाना के नेतृत्व में विधायक हॉस्टिल के बाहर घेराव करने पहुंचे जिन्हें आता देख पुलिस को मुख्य गेट बंद करना पडा। इसके बाद वहीं धरने पर बैठकर उन्होंने धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे पांच सालों का लेखा जोखा मांगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आज भी दर्जनों समस्याएं हैं लेकिन विधायक जी का कोई अता पता नहीं है। लेकिन अब जनता चुप नहीं बैठेगी, विधायक को बीते 5 सालों के कामों का हिसाब देना ही होगा।
इस दौरान आप प्रवक्ता ने कहा कि हमने पहले ही सूचना दी थी कि हम 31 अक्टूबर को विधायक से कामकाज का लेखा जोखा मांगेगे लेकिन विधायक जी हर बार की तरह इस बार भी गायब हैं। उन्होंने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी नहीं यह भागती जनता पार्टी है जहां के विधायक 5 सालों में कोई काम नहीं करते और जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो वो भाग खडे होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि धर्मपुर विधानसभा में आज भी कई समस्याएं जस की तस हैं लेकिन विधायक जी को उन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा में सड़कों के हाल बद से बदत्तर हो गए है, जलभराव, कारगी अवैध कूड़ाघर, 9 साल से बन रही साढ़े 4 किलोमीटर हरिद्वार बायपास रोड पर सवाल के जबाब देने के लिए विधायक जी सामने आने की जगह भाग जाना बेहतर समझते हैं। विधायक होस्टल पर प्रदर्शन करने वालों में सीमा रावत, राजू सिंह, रेनु कश्यप, धीरज, विपुल पांचाल, चिरंजीव, गुरनैन सिंह, शाजिदा, हर्षित कुकरेती, जय कश्यप, तेजपाल सिंह, सोनू आदि सैकड़ो आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन के दौरान कई जगह आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से नौकझौक हुई और पुलिस ने विधायकों की शह पर आप नेताओं को किया गिरफ्तार
इसके अलावा आप पार्टी ने सभी विधानसभा में पांच कामों को लेकर अपना प्रदर्शन किया और कई जगह बीजेपी विधायकों की शह पर आप नेताओं को गिरफ्तार किया गया। देवप्रयाग में आप नेता गणेश भट्ट को विधायक से पांच सवाल पूछने पर पुलिस ने जबरदस्ती गिरफ्तार किया तो कोटद्वार में अरविंद वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। लोकतंत्र में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को कई जगह पुलिस ने जबरन रोक कर लोकतंत्र का मजाक बनाया।
आप नेताओं ने गिरफ्तारी के बाद कहा आप ऐसे तानाशाही नेताओं और पुलिस से नहीं डरने वाली ,विधायक से सवाल पूछेगी कि पिछले पांच सालों में उन्होंने जनता की उम्मीदों के साथ छलावा क्यों किया और आज जब उनसे उनके कामों का हिसाब मांग रहे तो वो खुद गायब हैं और जबरन पुलिस से आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवा रही।