News Portal

सखियां क्लब द्वारा मास्टरशेफ प्रतियोगिता आयोजित

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। देहरादून स्थित सखियां क्लब ने आज होटल सिटी स्टार में अपने सदस्यों के लिए मास्टरशेफ कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की अध्यक्ष सीमा जैन, सचिव संगीता जैन, कोषाध्यक्ष निमिषा जैन सहित अन्य सदस्यों के स्वागत से हुई।

मास्टरशेफ प्रतियोगिता के जजस के रूप में वनदाना गुप्ता, रोमिता जैन और आंचल जैन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत लाइव सैंडविच मेकिंग प्रतियोगिता के साथ हुई। जिसमें कुल 6 टीमों, और हर टीम में मौजूद 7 सदस्यों ने मिलकर स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। आंखों पर पट्टी बांधकर खाना चखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर व्यंजनों को चख कर उनकी सामग्री के बारे में बताया।

इस प्रतियोगिता में ललिता अग्रवाल, ऋचा ढींगरा, बीना विंडलास, करिश्मा जैन, शिखा जैन और मंगला विजेता रहीं वहीँ दूसरा स्थान उमा विक्रम, कनिका अग्रवाल, आशी जैन, मीरा मित्तल, अंजना वाही, मंजू गर्ग, ममता भाटिया, रेणु जैन, नम्रता, मोनिका जैन, मोहिनी मेहता, रचना और तनीषा जैन ने हासिल किया।

केक बनाने की प्रतियोगिता में आशी जैन व मंजू जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मास्टरशेफ कुकिंग प्रतियोगिता का संचालन अनु जैन, शिवानी जैन, रश्मि जैन और आंचल जैन द्वारा किया गया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.