समाजवादी पार्टी का हुआ विस्तार, रायपुर विधानसभा में महिलाओं व पुरुषों ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता
बीएसएनके न्यूज संवाददाता/ देहरादून डेस्क। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड रायपुर विधानसभा देहरादून अनेक महिलाओं व पुरुषों को समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की सदस्यता ग्रहण कराते हुए।
मुख्य अथिति सुभाष पवार मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ,वरिष्ठ नेता अतुल शर्मा,महानगर अध्यक्ष देहरादून मोहम्मद नासिर मंसूरी, रायपुर विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र कटमाली, युवा नेता दिवाकर जोशी, सुधीर अग्रवाल, मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सुभाष पंवार ने विनीत पवार को वार्ड नंबर 51 अध्यक्ष पद, रोहित कनौजिया वार्ड नंबर 51 सचिव तथा सुनीता देवी वार्ड नंबर 65 महिला अध्यक्ष, पद रायपुर विधानसभा पर मनोनीत किया तथा नवयुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन रायपुर विधानसभा अध्यक्ष देहरादून गौतम सिंह ने किया तथा संचालन समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नासिर मंसूरी ने किया।