आप की तिरंगा और रोजगार गारंटी यात्रा का, नारायणबगड़ में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। आम आदमी पार्टी की तिरंगा और रोजगार गारंटी यात्रा के पिंडर घाटी पहुंचने पर नारायणबगड़ में आप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के घोषित उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की एक और गारंटी यात्रा सोमवार को पिंडर घाटी के प्रवेश द्वार नारायणबगड़ पहुंची। यहां सुबह से ही संपूर्ण पिंडर और घाट क्षेत्र के आप कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। देर दोपहर को अर्नल अजय कोठियाल नारायणबगड़ पहुंचे।
यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दमदार रोड़ शो परखाल तिराहे से कौब टैक्सी स्टैंड तक निकालकर आप और कर्नल अजय कोठियाल की जय जयकार की। कर्नल कोठियाल ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है तो हमारी रोजगार गारंटी यात्रा के तहत हर घर से एक युवक या युवती को रोजगार दिया जायेगा। कहा कि यदि रोजगार जबतक संभव नहीं हुआ तो पांच हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
इस अवसर पर आप जिलाध्यक्ष अनूप चौहान, प्रदेश सहसचिव नीता देवी, संगठन मंत्री गोविंद सिंह नेगी,चंद्र मोहन सिंह गडिया,भगवती मैंदोली,विक्रम चौधरी, सुजान सिंह भंडारी, मयंक पुरोहित आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।