नवगांव-कफारतीर मोटर मार्ग पिछले सात वर्षों से अधर में लटका हुआ
स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। नवगांव-कफारतीर मोटर मार्ग पिछले छः-सात वर्षों से यातायात के लिए इंतजार करता हुआ अधर में लटका हुआ है। जिस कारण वीसी दरवान सिंह नेगी के गांव वालों में मायूसी छाई हुई है।
भारत के प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरवानसिंह नेगी के पैतृक गांव कफारतीर के लिए सन् 2018-19 में नलगांव से सड़क का प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका था लेकिन आज भी इस सड़क पर वाहन नहीं दौड़ पा रहे हैं।
जिस कारण यहां कफारतीर और उत्तरी कड़ाकोट के दर्जनों गांवों के लोगों में मायूसी छाई हुई है।कफारतीर के ग्राम प्रधान एवं वीसी दरवान सिंह नेगी के पौत्र सुदर्शन नेगी ने बताया कि पिछले सालों में नवगांव के पास बन रहा मोटर पुल भी बनकर पूरा हो चुका है।
शौर्य महोत्सव के दौरान भी लोक निर्माण विभाग से नलगांव कफारतीर मोटर मार्ग को यातायात सुचारू करने की अपील की गई थी,लेकिन लोनिवि हमेशा तमाम तरह के बहाने बाजी कर बदहाल मोटर मार्ग को व्यवस्थित नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में नारायणबगड़-परखाल-चौपता मोटर मार्ग से उनके क्षेत्र के लोग यातायात कर रहे हैं, जो कि 35 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
जबकि नलगांव से यहां के लिए मात्र नौ किलोमीटर की दूरी तय करनी है। उन्होंने खेद जताया कि यह हाल वीसी दरवान सिंह नेगी के नाम से स्वीकृत मोटर मार्ग का है तो दूसरे अन्य सड़कों की स्थति आसानी से समझी जा सकती है। कहा कि इससे बड़ा दूर्भाग्य और क्या हो सकता है।
वहीं इस संबंध में लोनिवि के जेई अनिल नेगी ने दूरभाष पर बताया कि उक्त मोटर मार्ग पर अभी प्रथम चरण के तमाम डिफेक्ट को सुधारा जाना है। बताया कि हालांकि उक्त मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का टेंडर हो चुका है ।
और जैसे ही प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होगा तो द्वितीय चरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संभवतः अगले अप्रैल-मई तक यह मोटर मार्ग कफारतीर क्षेत्र के लोगों के लिए यातायात के लिए बहाल हो जायेगी।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा