News Portal

ग्राम पंचायत पैठाणी,काण्डा,ग्वाड ने संयुक्त बैठक कर,विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का किया ऐलान

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। ग्राम पंचायत पैठाणी,काण्डा,ग्वाड ने संयुक्त बैठक कर सड़क नहीं तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। रविवार देर शाम को पैठाणी गांव में ग्राम प्रधान मृत्युंजय परिहार व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा कनिष्ठ उप प्रमुख देवेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में काण्डा और ग्वाड़ के ग्रामीण भी मौजूद रहे।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्षों पहले नारायणबगड़ -परखाल -चोपता मोटर मार्ग से पैठाणी गांव के लिए लिंक मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था लेकिन आज तक भी सड़क नहीं बन पाई है।

जबकि उसके बाद नारायणबगड़-परखाल-चोपता मोटर मार्ग से स्वीकृत हुए सभी मोटर मार्ग बनकर तैयार हो गए हैं। बताते चलें कि 2017 में पैठाणी आदि गांवों के लिए कर्णप्रयाग-ग्वालदम-बैजनाथ-अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैठाणी के सामने से 2820.59 लाख रुपए की लागत का 105.00स्पान का मोटर पुल के लिए टेंडर भी आमंत्रित किया गया था और दो कीलोमीटर सड़क की मंजूरी भी मिल गई थी।

ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी और से सभी जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्रों को भी संबंधित विभागों को दे दिया गया था। और राज्य के तीनों वर्तमान और निवर्तमान मुख्यमंत्रियों व सांसद को भी उन्होंने उनकी सड़क की समस्याओं को हल करने का आग्रह भी बहुत बार कर दिए हैं।कहा कि लगातार अनदेखी करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने खून से भी पत्र दिया था परंतु उसपर भी सरकार ने मौन साधे रखा।

पूर्व प्रधान देवेंद्रपाल सिंह परिहार ने कहा कि शासन प्रशासन से लगातार मोटर पुल व सड़क के लिए पत्राचार किया जा रहा है परंतु अभी तक सकारात्मक कार्रवाई शुरू नहीं की गई है जिससे आहत होकर क्षेत्र के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव का पुरजोर बहिष्कार करने का मन बना लिया है।

इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण बीमार लोगों, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को बहुत परेशानियों से हमेशा दो चार होना पड़ता है। कहा कि पूर्व में गांव की एक महिला ने बीच रास्ते में खेतों में बच्चा जना था, गनिमत रही कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहे।ऐसी हालत में उनके पास चुनाव का बहिष्कार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

सोमवार को इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ग्राम प्रधान मृत्युंजय परिहार ने जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा है।

बैठक में सुरेन्द्र प्रसाद पाण्डे, धीरेन्द्र सिंह रौतेला,नन्दन सिंह रौतेला, उपप्रधान शकुंतला देवी,वन सरपंच पद्मा देवी,ममंद अध्यक्ष पुष्पा देवी,युमंद अध्यक्ष भूपाल सिंह,गंभीर सिंह, गजेन्द्र परिहार,आशा देवी,दर्शनी देवी, दमयंती देवी आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट— सुरेन्द्र धनेत्रा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.