News Portal

थराली विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुँच कर मांगा आशीर्वाद

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा ने नारायणबगड़ पहुंचकर लक्ष्मी-नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद मांगा।

भाजपा से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलते ही भूपालराम टम्टा का नारायणबगड़ पहुंचने पर यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने मार्केट में डोर-टू-डोर आम लोगों से उनको वोट देने की अपील करते हुए पिंडर में चुनाव प्रचार व जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री दलीप सिंह नेगी,मंडल अध्यक्ष नारायणबगड़ महेशानंद,मंडल अध्यक्ष थराली रणजीत सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष देवाल शीतल सिंह गढ़िया,भाजयुमो जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी,भास्कर पांडे,गिरीश चमोला,सुरेन्द्र टम्टा,भानुप्रकाश फर्स्वाण,नैन सिंह खत्री, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र सिंह आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.