News Portal

 दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में रिमझिम बारिश

बीएसएनके न्यूज डेस्क। भारत देश की राजधानी दिल्लीमें आज मौसम ने अचानक करवट ले ली। जहां राजधानी के कुछ इलाकों में बुधवार तड़के बारिश  हुई। हालांकि इससे पहले बीते दिन भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता  के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी।

वहीं, “हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश और 30-40 किमी की रफ्तार के साथ हो रही है। यहां आज पूरे दिन कोहरा छाया रहा। साथ ही कई इलाकों में बारिश हुई। राजधानी में मिनिमम टेंपरेचर सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 9.8 डिग्री सेल्सियस तक रहा। वहीं बारिश की वजह दिल्ली में सर्दी और जोर पकड़ेगी। इसके अलावा एनसीआर के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। इस बरसात से दिल्लीवासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी।

दरअसल, आईएमडी ने ट्वीट कर बताया कि राजधानी दिल्ली में हल्की रफ्तार की गति के साथ तेज हवाएं दिल्ली के आसपास के कुछ जगहों जैसे नरेला, बवाना, अलीपुर, बुरारी, करावल नगर, सीमापुरी, सफदरजंग), नारनौल, बावल, औरंगाबाद,होडल (हरियाणा), शामली, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, खेकरा, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलाटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, नंदगांव, बरसाना (यूपी), तिजारा, खैरथल, कोटपुतली, अलवर, नगर,लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) अगले 2 घंटों के दौरान बारिश होगी।

दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति हुई गंभीर
वहीं, वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली  के अनुसार राजधानी दिल्ली में बीते मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक  280 दर्ज किया गया है। यह एक तरह से राहत है।बाजवूद इसके यह वायु प्रदूषण खराब श्रेणी में ही है। वहीं, नोएडा (यूपी) में खराब श्रेणी में AQI के साथ 297 और गुरुग्राम (हरियाणा) में AQI के साथ मध्यम श्रेणी में वायु गुणवत्ता 200 है। हालांकि पहले की तुलना में दिल्ली के लोगों को इस बार ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी में जहरीली हवा से परेशान है दिल्लीवासी
बता दें कि फरवरी की दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है, लेकिन दिल्ली  समेत पूरे उत्तर भारत को अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही। एक तरफ दिल्ली जहां घने कोहरे से परेशान है तो बीच-बीच में बारिश भी ठंड का हमसफर बन साथ निभाने चली आती है। ऐसे में दिल्ली के लोग न सिर्फ ठंड से परेशान हैं बल्कि जहरीली हवा से दिल्ली वासियों को लगातार जूझना पड़ रहा है। वहीं, वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसी ‘सफर’  के अनुसार सोमवार, बीते 2 फरवरी को दिल्ली का AQI 319 दर्ज किया गया है, जोकि बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.