प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजय संकल्प बर्चुवल रैली,भाजपा कार्यकर्ता का उत्साह दोगुना
स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजय संकल्प बर्चुवल रैली को सुनकर गदगद हुए भाजपाई और इससे उनमें दोगुना उत्साह देखने को मिला।
श्रीनगर गढ़वाल में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों को थराली विधानसभा के चारों विकास खंडों में बर्चुवली माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रसारण की व्यवस्था की गई थी।जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी तादाद देखने को मिली।
नारायणबगड़ में वर्चुवली संशोधन के प्रभारी गिरीश चमोला,विधानसभा संयोजक डॉ हरपाल सिंह नेगी,चीफ इलेक्शन एजेंट दलीप सिंह नेगी, पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता और कोरोना काल के गाइडलाइंसों के अनुपालन में प्रधानमंत्री की श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित जनसभा को यहां विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए वर्चुवली माध्यम से सुनने की व्यवस्था की गई है जिससे कि श्रीनगर गढ़वाल में अत्यधिक भीड़ होने से बचा जा सकता था।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री को सुनकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद केदारधाम के पुनर्निर्माण में हमने अभूतपूर्व सफलता हासिल की।पिछले पांच सालों में जहां पिछले वर्षों-वर्षों तक सड़कें नही थी हमने सरकार में आते ही गांव गांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तरह सड़कों को पहुंचाने का काम तीव्रता से किया जिससे लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आते।
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने उत्तराखंड को नये अस्पताल,मेडिकल कॉलेज,आलवेदर सड़कें,उज्वला गैस कनेक्शन, गरीब लोगों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड को अनिवार्य कर पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में कराने की व्यवस्था की। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के वीर सपूत जनरल विपिन रावत का तो कांग्रेस इसी राज्य में आकर उनका नाम तक भूल गयी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने बहुत कम समय में मैंने दिन-रात मेहनत करके जनहित में तमाम काम करने की कोशिश की।कोरोनाकाल के विकट स्थिति में हमने लौगों को मुफ्त राशन के साथ साथ मुफ्त में वैक्सीनेशन का बहुत बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया। कहा कि भाजपा के ऐतिहासिक कार्यों से कांग्रेसी बोखलाहट में हैं।
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि उत्तराखंड में पर्यटन व रोजगार के लिए 14 फरवरी को कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को जीताकर पुनः राज्य में भाजपा सरकार बनाने की बात कही।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,पुरोषोतम शास्त्री,जयानंद सती,अमर सिंह कनेरी, नरेंद्र भंडारी,अन्नू भंडारी, महावीर कनेरी,सुदर्शन टम्टा, सरोपसिंह सिनवाल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट— सुरेन्द्र धनेत्रा।