उत्तर प्रदेश के सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक होने के 48 घंटे के बाद यूपी गवर्नमेंट का ट्विटर हैंडल हैक किया गया
इंटरनेट मीडिया पर सरकारी कामकाज के बढ़ते प्रचलन के बीच खतरा भी बढ़ा है। इनके हैक होने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम आफिस के ट्विटर हैंडल हैक करने के 48 घंटे बाद हैकर्स ने यूपी गवर्नमेंट के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया है। अब शासन तथा प्रशासन में खलबली मची है।
उत्तर प्रदेश के सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक होने के 48 घंटे के बाद यूपी गवर्नमेंट का ट्विटर हैंडल हैक किया गया है। हैकर ने कई ट्वीट भी किए हैं। साइबर विशेषज्ञों की टीम ने अकाउंट को रिकवर कर लिया है
साइबर विशेषज्ञ हैकर की ओर से किए गए ट्वीट को हटा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में भी पुलिस एफआइआर दर्ज करेगी। अभी तक हैकर के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
यूपी गर्वनमेंट के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग के फैक्ट चेक और कांग्रेस का भी ट्विटर हैंडल हैक किया गया।