News Portal

क्या ‘KGF CHAPTER 2’ के सामने फीकी पड़ेगी ‘Jersey’?

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ‘Jersey’  शुक्रवार को रिलीज हो गई है। ‘Jersey’ के बनने से लेकर सिनेमाघरों में रिलीज होने तक के रास्ते में फिल्म ने कई कठिनाइयों का सामना किया। पहले यह फिल्म 31 दिसंबर को आने वाला थी। कलाकारों ने इसका प्रचार करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन तीसरी लहर के आने के बाद इसकी रिलीज पोस्टपोन हो गई। फिर निर्माताओं ने पिछले हफ्ते रिलीज के लिए फिल्म को फिर से पुनर्जीवित किया और जब फिल्म ने गति पकड़ना शुरू किया, तब ‘KGF CHAPTER-2’ ने देश में बड़े पैमाने पर कब्जा कर लिया और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म को एक बार फिर पोस्टपोन कर दिया गया। अब जब KGF CHAPTER-2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक सप्ताह गुजार लिया है, तब शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज हो रही है। हालांकि अब भी फैंस के बीच यह सवाल बना हुआ कि क्या ‘जर्सी’ बॉक्स ऑफिस पर ‘KGF 2’ को टक्कर दे पाएगी?

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यश के ‘KGF CHAPTER-2’ की लोकप्रियता और मांग को देखते हुए ‘Jersey’ को टिकट काउंटरों पर अच्छी ओपनिंग नहीं मिल सकती है, लेकिन इसके वर्ड ऑफ माउथ के साथ बढ़ने की संभावना है। लेकिन, ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं करे, लेकिन यह दिन-ब-दिन बढ़ता जाएगा और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।

फिल्म रिलीज के दिन लगभग 8 करोड़ रुपये कमा सकती है। फिल्म निर्माता और व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि ‘KGF 2 का दूसरा वीकेंड भी अच्छा रहने वाला है। हालांकि जर्सी को देखने वाले दर्शक अलग होंगे क्योंकि फिल्म में भावनात्मक रूप से मजबूत कंटेंट है। ट्रेलर सभी को पसंद आ रहा है. यह एक हार्डकोर हिंदी फिल्म है, जिसमें क्रिकेट है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.