छठ पूजा के लिए स्पेशल 84 ट्रेनें
नई दिल्ली: छठ पूजा के लिए स्पेशल 84 ट्रेनें, सबको घर पहुंचने की जल्दी है। यात्रियों की तादाद को देखते हुए रेलवे ने कई इंतजाम किए हैं। स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही अतिरिक्त कोच की भी व्यवस्था की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इस पर्व में शरीक होने की सुविधा मिल सके। इतना ही नहीं स्टेशन के बाहर टेंट लगाकर भीड़ नियंत्रण की योजना है। यहां टिकट और ट्रेन की जानकारी के साथ ही मनोरंजन व खाने-पीने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस त्योहार पर रेलवे कुल 84 विशेष ट्रेन चला रहा है जो 845 फेरे लगाएंगी। 3.5 लाख अतिरिक्त लोगों को यात्रा करवाने की तैयारी की है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली के अजमेरी गेट व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की है। अजमेरी गेट पर 10,500 वर्ग फुट पर सर्कुलेटिंग एरिया में टेंट लगाया गया है। इसमें 584 यात्रियों की ठहरने की क्षमता है। प्लेटफार्म 16 की ओर दूसरा टेंट 6,250 वर्गफुट क्षेत्र में है, जिसकी क्षमता 417 यात्रियों की है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अस्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र में यात्रियों की कुल क्षमता 1,001 है।