News Portal

आईआईटी रुड़की में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे ने की शूटिंग

Roorkee: आईआईटी रुड़की में बृहस्पतिवार को फिल्म स्टार अक्षय कुमार व अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अन्य कलाकारों के साथ फिल्म की शूटिंग की। शूटिंग के दौरान प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आए। हालांकि अक्षय कुमार ने प्रशंसकों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए जब भी मौका मिला, उनकी और मुस्कुराकर हाथ हिलाया। इसे देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आईआईटी रुड़की में मंगलवार से शूटिंग की तैयारी चल रही थी। बुधवार को फिल्म की शूटिंग होनी थी। इसके लिए मेन बिल्डिंग के सामने एक सेट भी तैयार किया गया थ लेकिन मंगलवार देर शाम आई तेज आंधी से सेट खराब हो गया था। इसके कारण बुधवार को शूटिंग स्थगित करनी पड़ी।
बुधवार को पूरा दिन दोबारा नया सेट तैयार किया गया। बृहस्पतिवार सुबह ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। शूटिंग देखने के लिए अनेक दर्शक वहां पहुंचे लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रशंसक को वहां नहीं आने दिया गया। सुबह से शाम तक शूटिंग चली। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार अभिनेत्री अनन्या पांडे के अलावा कई कलाकारों ने अभिनय किया।

आईआईटी की मेन बिल्डिंग में हुई शूटिंग की कहानी और फिल्म के नाम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन शूटिंग को देखकर साफ नजर आ रहा था कि यह फिल्म ब्रिटिश काल की किसी कहानी से जुड़ी है। फिल्म के लिए जो सेट तैयार किया गया था। वह भी अंग्रेजों के जमाने का ही था। इसके अलावा वाहनों में अंग्रेजों के समय की कार व घोड़ा बग्गी नजर आई।

 

आईआईटी रुड़की में इससे पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। मेन बिल्डिंग में इससे पहले सुपरहिट फिल्म पान सिंह तोमर की शूटिंग हुई थी। यह शूटिंग कई दिन चली थी। फिल्म स्टार स्वर्गीय इरफान खान उस समय अपने फैंस से बेबाक मिले थे। जिसे रुड़की के लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.