जी-20 के तहत बनाई गई त्रिवेणी घाट रोड की सड़क हफ्तेभर भी नहीं टिक पाई
Rishikesh: जी-20 के तहत बनाई गई त्रिवेणी घाट रोड की सड़क हफ्तेभर भी नहीं टिक पाई। हल्की बारिश के बाद ही सड़क जगह-जगह उधड़ने लगी है। जिससे लोग जी-20 में किए गए कार्याें की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।
28 जून को त्रिवेणी घाट पर जी-20 डेलिगेट्स के लिए गंगा आरती आयोजित की गई थी। जिसके लिए सभी विभागों की ओर से व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए कई निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य कराए गए।
जिसके तहत खस्ताहाल सड़कों का भी डामरीकरण किया गया। जिसमें घाट चौक से त्रिवेणी घाट पार्किंग तक की सड़क का भी डामरीकरण हुआ, लेकिन आरती कार्यक्रम के एक हफ्ते के अंदर ही यह सड़क बदहाल हो गई।
आलम यह है कि पूरी सड़क पर बजरी फैली हुई है। जिसके कारण मार्ग पर कई दोपहिया वाहन चालक भी गिरकर चोटिल हो गए हैं।