News Portal

बिडला परिसर श्रीनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित 6 पदों, कार्यकारिणी सदस्य के 7 पदों (एक पद छात्रा के लिए आरक्षित) पर निर्वाचन प्रक्रिया

Dehradun: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के तीनों परिसर बिडला परिसर श्रीनगर, बीजीआर परिसर पौड़ी और एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रसंघ चुनाव 14 अक्तूबर को होंगे। उसकी दिन मतगणना और शाम को चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। श्रीनगर और पौड़ी में छह और सात को नामांकन प्रक्रिया होगी। जबकि एसआरटी बादशाहीथौल में 9 अक्तूबर को नामांकन किए जाएंगे। बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

बिडला परिसर श्रीनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित 6 पदों, कार्यकारिणी सदस्य के 7 पदों (एक पद छात्रा के लिए आरक्षित) पर निर्वाचन प्रक्रिया होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आके बेलवाल ने चुनाव कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण छात्रसंघ चुनाव कराया जाएगा। गढ़वाल विवि के सीनेट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने बताया कि उक्तों पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया शुरु हो गई है। 6 व 7 अक्तूबर को प्रत्याशी नामांकनपत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 8, नाम वापसी व प्रत्याशियों की अंतिम सूची 9 अक्तूबर को जारी की जाएगी।

14 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान, दोपहर दो बजे से मतगणना होगी और विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। 15 अक्तूबर को विजेताओं को शपथ दिलाई जाएगी। प्रो. बेलवाल ने बताया कि अधिसूचना जारी किए जाने से पहले प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ छात्रसंघ चुनाव में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक हुई और शांतिपूर्वक चुनाव कराने में पूरा सहयोग करने की बात कही गई। इस दौरान प्रो. आरसीएस कुंवर, प्रो. अतुल ध्यानी, प्रो. एससी सती, डाॅ. किरन वर्मा, डाॅ. राकेश नेगी, डाॅ. अरुण शेखर बहुगुणा, डाॅ. आलोक सागर गौतम आदि मौजूद रहे।

वहीं बीजीआर परिसर पौड़ी के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजेश डंगवाल ने बताया कि 6 व 7 अक्तूबर को छात्रसंघ नामांकन होंगे। वहीं एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के निर्वाचन अधिकारी डॉ. केसी पेटवाल ने बताया कि 9 अक्तूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नामांकन किए जाएंगे। 10 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच और इसी दिन 4 बजे तक नाम वापसी, साढ़े 4 बजे तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी। 11 और 12 अक्तूबर को चुनाव प्रचार और 14 को मतदान होगा।

गढ़वाल विवि के छात्रसंघ चुनाव को लेकर नियंता मंडल सतर्कता बरत रहा है। मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी ने बताया कि विवि के चौरास व बिडला परिसर श्रीनगर में मतदाताओं की संख्या 2200 के करीब है। मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जिसके बाद मतदाताओं की संख्या पांच हजार तक जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगामी 12 अक्तूबर तक विवि में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को पहचानपत्र जारी किए जाएंगे। 13 अक्तूबर को मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को बीजीआर परिसर में एनएसयूआई ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए अध्यक्ष पद पर अर्जुन गोदियाल, सचिव पद पर प्रियांश रावत, उपाध्यक्ष रंजीत निषाद व यूआर पर अमन नयाल को प्रत्याशी घोषित किया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी ने प्रत्याशी घोषित किया। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई अंकित सुंद्रियाल, सचिव मुकुल, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल, आईटी जिलाध्यक्ष उपेंद्र रावत, प्रतीक बिष्ट, पंकज, अमन नेगी, मनोज आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.