News Portal

दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस छात्रों को पढ़ाई के लिए एक और कैडेवर

Dehradun: दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस छात्रों को पढ़ाई के लिए एक और कैडेवर मिल गया है। बृहस्पतिवार को 92 वर्षीय सूरत सिंह नेगी के निधन पर उनकी इच्छानुसार परिजनों ने नेत्रदान और देहदान किया।
बृहस्पतिवार को दून निवासी 92 वर्षीय सूरत सिंह नेगी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। नेगी ओएनजीसी से अवकाश प्राप्त थे। पत्नी चेतन नेगी ने दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल को सूचना दी। इसके बाद समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोड़ा ने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के माध्यम से नेत्रदान संपन्न कराया और दून मेडिकल कॉलेज में देहदान संपन्न हुआ। इस दौरान दून मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एमके पंत और सहयोगी डॉ. राजेश मौर्य समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
समिति की ओर से यह आठवां देहदान और सातवां नेत्रदान किया गया। अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि अगर दून मेडिकल कॉलेज में जरूरत नहीं होगी तो कैडेवर एम्स ऋषिकेश को सौंपा पाएगा। यदि कोई व्यक्ति देहदान, नेत्रदान या अंगदान का इच्छुक है तो मोबाइल नंबर 9412438100, 9897287021, 9837894998, 9568893115 व 9411170800 पर संपर्क कर सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.