देवभूमि उत्तराखंड के सामने कई घटनाओं की वजह से चर्चा में रहा
Dehradun: देवभूमि उत्तराखंड के सामने कई घटनाएं अग्निपरीक्षा की तरह सामने आईं। झकझोर देने वाली इन घटनाओं का देवभूमि के लोगों ने जमकर लोहा लिया और डटकर मुकाबला किया। चुनौतियों से पार पाने के बाद राज्य ने जब-जब सफलता को चूमा देश और दुनिया ने देवभूमि के पुरुषार्थ को जाना और माना। भौगोलिक कठिनाइयों से घिरे राज्य में वर्ष 2023 की शुरुआत जोशीमठ भू-धंसाव जैसी आपदा से हुई और उतार सिलक्यारा सुरंग हादसे से हुआ। आपदाओं की इन चुनौतियों के बीच करंट से 15 लोगों के मारे जाने की दुर्घटना ने उत्तराखंड को हिलाकर रख दिया। अग्निपरीक्षाओं के इन झोकों के बीच-बीच में कामयाबी की जो बयार चली, उनसे कुछ सुकून भी मिला।