News Portal

बस के हुए ब्रेक फेल, सवारियों में मची चीख पुकार

मसूरी: मसूरी में रविवार शाम उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक हो गए। ब्रेक फेल होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसी बीच चाल ने सूझबूझ से करीब 20 लोगों की जिंदगी बचाई।

जानकारी के अनुसार, बस संख्या UK 07 PA 3241 रंवाई घाटी के पुरोला से देहरादून जा रही थी। इसी बीच मसूरी के गांधी चौक से देहरादून मार्ग कुंज भवन के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए, लेकिन बस चालक ने अपनी सूझ बूझ से बस को पद्मिनी निवास जाने वाले लिंक मार्ग पर चढ़ा दिया, जिससे बस रुक गई और बड़ा हादसा होने से बच गया।

बता दें कि 27 जनवरी को इसी मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की ही एक बस के ब्रेक फेल हो गए थे और बस ने चार अन्य वाहनों को टक्कर मार दी थी, जिससे चारों वाहनों को भारी नुकसान हुआ था और दस से अधिक लोग बाल-बाल बचे थे । शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि घटना में किसी को कोई चोट नही आई है। सभी सवारी सुरक्षित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.