आसमान से गिरा, जमीन पर चकनाचूर: MI-17 से गिरा हेलिकॉप्टर, पायलट ने समय रहते लिया अहम फैसला, टला बड़ा हादसा
Dehradun: भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से टो करके ले जाए जा रहे खराब हेलिकॉप्टर को पायलट ने गहरी घाटी में ड्रॉप कर दिया। बताया जा रहा है कि हवा के विपरित दिशा में बढ़ते दवाब के चलते एमआई-17 का संतुलन बिगड़ गया था। इसे देखते हुए पायलट को हेलिकॉप्टर गिराना पड़ा।