News Portal

कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की सूची, 28 मौजूदा विधायकों पर भरोसा कायम

हरियाणा : हरियाणा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार रात को जारी कर दी। कांग्रेस ने आज ही पार्टी में शामिल हुईं महिला पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से चुनावी मैदान में उतारा है।

इसमें 28 मौजूदा विधायक हैं, इसमें पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी सांपला से और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान होडल से बादली से कुलदीप वत्स और गोहाना से सबसे उम्रदराज करीब 80 साल के जगबीर सिंह मलिक चुनावी मैदान में होंगे। पार्टी ने कालका से प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से शैली चौधरी, साढौरा एससी से रेनू वाला, रडौर से बिशन लाल सैनी, लाडवा से मेवा सिंह, शाहाबाद एससी से रामकरण, नीलोखरी एससी से धर्मपाल गोंडर, असंध से एस शमशेर सिंह गोगी, समालखा से धर्म सिंह छोकर, खरखड़ा से जयवीर सिंह, सोनीपत से सुरेंद्र पवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक, बड़ौदा से हिंदू राज सिंह नरवर, जुलाना से विनेश फोगाट, सफीदों से सुभाष गांगोली, कालांवाली एससी से शीश पाल सिंह, डबवाली से अमित सिहाग, गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रोहतक से भारत भूषण बत्रा, कलानौर एससी से शकुंतला खटक, बहादुरगढ़ से राजेंद्र सिंह जून, बादली से कुलदीप वत्स, झज्जर एससी से गीता भुक्कल, बेरी से डॉक्टर रघुवीर सिंह कादियान, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, नूंह से आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से ममन खान, पुनहाना मोहम्मद इलियास, होडल एस सी से उदयभान, फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो गया है। उम्मीदवारों के नए नाम तय करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को भी देर शाम लंबी बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अजय माकन, दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके बाद 31 नामों की सूची देर रात जारी की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.