News Portal

नवरात्र में सब्जियों और फलों के दामों में आया उछाल

Rishikesh: नवरात्र में सब्जियों और फलों के दामों भारी उछाल आ गया है। कई सब्जियां दोगुने दामों पर आ गई है। आमजन सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी से परेशान है।

बृहस्पतिवार से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही सब्जियां और फलों के दाम भी आसमान छूने लगे है। ऐसे में गृहिणियों का किचन का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। टमाटर के दामों में रोजाना उछाल आ रहा है। त्योहारों से लेकर वैवाहिक सीजन भी प्रारंभ हो गया है। ऐसे में सब्जियां की मांग अधिक रहती है। बाजारों में दाम अधिक होने के कारण लोग ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार में सस्ती सब्जियों को तलाशने पहुंच रहे है।

डोईवाला में व्यापारी देहरादून और ज्वालापुर की मंडी से सब्जी और फलों को लाते है। गृहिणी ज्योति यादव, अनीता, रीना गुप्ता आदि ने बताया कि सब्जियों के दाम काफी बढ़ रहे है। जिससे रसोई का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। प्रतिदिन उपयोग में आने वाला टमाटर, प्याज, आलू के दाम लगातार बढ़ रहे है। वहीं, सब्जी विक्रेता रवि पांचाल ने बताया कि सब्जियाें के भाव मंडियों में ही तेज है। बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश से फसल भी प्रभावित हुई है।

सब्जी सप्ताह भर पहले अब प्रति किग्रा

टमाटर 50 70

मिर्च 80 160
लहसुन 250 400

धनिया 100 300
मूली 40 80

शिमलामिर्च 80 150

आलू पहाड़ी 25-30 35
खीरा 40 60

गोभी 80 120
————–
फल

अनार 180 250

नारियल 30 50
केला 50 70

Leave A Reply

Your email address will not be published.