News Portal

दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश: ऋषिकेश में दुष्कर्म के बाद एक युवक ने नाबालिग की हत्या कर दी। युवक ने बताया कि नाबालिग से उसकी दोस्ती एक गे चैटिंग एप पर हुई थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्र की एक महिला ने तपोवन चौकी पुलिस को सूचना दी थी कि उसका नाबालिग बेटा आठ अक्तूबर से घर से लापता है। काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल रहा है। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की तलाश के लिए पांच टीमें गठित कीं। थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक रीतेश साह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में लापता नाबालिग आठ अक्तूबर सुबह करीब नौ बजे जानकी पुल पर एक युवक के साथ लक्ष्मण झूला की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। युवक ने अपनी पहचान छुपाने के लिए रुमाल से मुंह ढका हुआ था।

वहीं, नाबालिग की कॉल डिटेल पर एक संदिग्ध नंबर से बार-बार बात होना पाया गया। संदिग्ध नंबर की आईडी गणेश सिमल्टी (25) निवासी वार्ड नंबर-3 डोईवाला की निकली। प्रभारी निरीक्षक साह ने बताया कि आईडी पर अंकित पते पर जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि गणेश दो वर्ष पूर्व में इस पते पर रहता था। गणेश का फोन सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन सीपेट संस्थान डोईवाला मिली। सीपेट पहुंचने पर पता चला कि गणेश संस्थान की पैन्ट्री में काम करता है। कुछ दिनों से आ नहीं रहा है। सीपेट से गणेश के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस उसके घर पहुंची।

Rishikesh Crime News Minor Boy Misdeeds and murder accused arrested both become friends on gay chatting app

शादी का दबाव बना रहा था नाबालिग

पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। यहां गणेश ने बताया कि नाबालिग से उसकी जान पहचान एक गे चैटिंग एप से हुई थी जो बाद में दोस्ती में बदल गई थी। गणेश ने बताया कि नाबालिग उस पर शादी का दबाव बना रहा था। मना करने पर न्यूड वीडियो परिवार को दिखाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। इस पर उसने उसे अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। गणेश ने बताया कि आठ अक्तूबर को उसने नाबालिग को फोन कर जानकी पुल बुलाया। उससे नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाने के लिए कहा तो वह मान गया था।

पत्थर से वार कर उतारा मौत के घाट

आरोपी ने बताया कि चौरासी कुटिया के पास जंगल में उन्होंने शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने एक बड़े पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। गणेश ने बताया कि वह नाबालिग का मोबाइल, आईफोन व स्मार्ट वाच अपने साथ लेकर आ गया। प्रभारी निरीक्षक साह ने बताया कि गणेश की निशानदेही पर नाबालिग के शव को बरामद कर लिया गया। गणेश के खिलाफ पोक्सो के तहत हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.