मेनका गांधी को आरजी नौटियाल की दो टूक, कहा- मैडम! हॉस्टल के पास तो हम नहीं बनने देंगे डॉग शेल्टर
Dehradun: सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के गर्ल्स हॉस्टल में डॉग शेल्टर बनाने का मुद्दा फिर गरमा गया है। मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. आरजी नौटियाल पूर्व सांसद और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी के बीच शुक्रवार बात हुई। डॉ. नौटियाल ने साफ कर दिया कि गर्ल्स हॉस्टल के पास तो शेल्टर नहीं बनने दिए जाएंगे। जो बने भी हैं, वे हटा दिए जाएंगे।