कौन बनेगा हल्द्वानी का सरताज…किसके सिर सजेगा जीत का ताज, जनता करेगी फैसला कल
नैनीताल : नैनीताल जिले में बृहस्पतिवार निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन मुस्तैद है। बुधवार सुबह 118 वाहनों से एमबी इंटर कॉलेज से रवाना किए गए 1828 मतदान कर्मी अपने बूथों पर पहुंच गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी (ए़डीएम) ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नगर निकाय चुनाव मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए जिले में 14 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही 48 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में हल्द्वानी एवं रामनगर क्षेत्रों से तीन-तीन वार्डाें के पार्षद व सभासद निर्विरोध हो गए हैं। बताया कि जिले के सभी निकायों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। अति संवेदनशील केंद्रों पर पीएसी के दो-दो सशस्त्र जवान मौजूद रहेंगे।
जिले की छह निकायों में मतदाताओं की स्थिति
निकाय महिला मतदाता पुरूष मतदाता अन्य कुल मतदाता
हल्द्वानी 118931 123540 16 242487
नैनीताल 12514 13114 1 25629
रामनगर 21897 23250 16 45163
भवाली 2965 3022 1 5988
भीमताल 4871 5242 0 10113
कालाढूंगी 4298 4470 2 8770
लालकुआं 2608 3066 0 5674
कुल 168084 155704 36 343824
-जिले में कुल 125 वार्ड हैं। जिसमें हल्द्वानी में सर्वाधिक 60, नैनीताल में 15, रामनगर में 20, भीमताल में 9 एवं लालकुआं, कालाढूगी व रामनगर में 7-7 वार्ड है।
– जिले में कुल 164 मतदान केंद्र व 402 मतदान स्थल बनाए
– जिले में 402 पोलिंग पार्टियां हैं। इसके अलावा 43 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में हैं
– जिले में 14 जोनल मजिस्ट्रेट व 48 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं
– जिले में 402 पीठासीन अधिकारी तैनात हैं।
– 52 संवेदनशील मतदान केंद्र व 72 अति संवेदनशील मतदान केंद्र
– नागर निकाय क्षेत्रों में कुल 3654 लाईसेंसी शस्त्रों में से 1987 शस्त्र हुए जमा।
– हल्द्वानी, कालाढूंगी व लालकुआं की मतगणना एमबी इंटर कालेज हल्द्वानी में होगी
– नैनीताल, भवाली व भीमताल की मतगणना जीजीआईसी नैनीताल में होगी
– रामनगर की मतगणना राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय रामनगर में होगी
– नगर निगम हल्द्वानी में मतगणना के लिए 56 टेबिल, नैनीताल में 14, भीमताल, भवाली, लालकुआं व कालाढूंगी में चार-चार टेबिल लगाई जाएंगी। जबकि रामनगर में 14 टेबिल होंगी
– भीमताल व कालाढूंगी निकाय के नगर पंचायत से नगर पालिका बनने के बाद पहली बार चुनाव होगा
– जिले में पांच नगर पालिकाएं, एक नगर निगम और एक नगर पंचायत है
निजी वाहनों का कर सकेंगे उपयोग, मतदाताओं को नहीं ले जा पाएंगे
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जिले में दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। दिव्यांगजनों को बूथ तक लाने ले जाने के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। बताया कि बृहस्पतिवार को मतदान के दिन आम जनमानस अपने स्वयं के वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन वाहनों में मतदाताओं को लाना व ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
छह चरणों में होगी मतगणना
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 25 जनवरी को छह चरणों में मतगणना होगी। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में पहले चरण में वार्ड 1, 18, 35 एवं 47 की मतगणना होगी तथा अंतिम चरण की मतगणना हीरानगर, ब्यूराखाम दमुवांढूगा बस्ती, बिठौरिया तथा गौजाजाली की होगी।
प्रत्याशियों ने उपलब्ध कराए बस्ते
हल्द्वानी में कांग्रेस व भाजपा के मेयर प्रत्याशियों के अलावा अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बृहस्पतिवार को अपने अपने चुनाव कार्यालय से अपने पोलिंग एजेंटों को बस्ते उपलब्ध कराने में जुटे रहे।
150 से अधिक कार्मिक हुए चुनाव ड्यूटी से मुक्त
हल्द्वानी में निकाय चुनाव के कार्मिक-अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जिले में 150 कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों को चिकित्सा व अन्य दस्तावेजों के आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया गया है।
कहां कितने प्रत्याशी मैदान में
नगर निगम
निकाय कुल वार्ड मेयर प्रत्याशी पार्षद प्रत्याशी
हल्द्वानी-काठगोदाम- 60 10 228
(कुल 60 वार्ड में से तीन में निविर्रोध पार्षद चुने जा चुके हैं)
नगर पालिका
निकाय कुल वार्ड अध्यक्ष प्रत्याशी सभासद प्रत्याशी
नैनीताल 15 06 76
भवाली 07 02 30
भीमताल 09 02 35
रामनगर 20 08 72
कालाढूंगी 07 04 31
नगर पंचायत
निकाय कुल वार्ड अध्यक्ष प्रत्याशी सभासद प्रत्याशी
लालकुआं 07 04 23
लोकत्रंत की ताकत वोट है। सभी मतदाता इसका इस्तेमाल करें और अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने के लिए अपने अपने मतदान केंद्रों में पहुंचे। – दीपक रावत मंडलायुक्त
सभी लोग भयमुक्त माहौल में मताधिकार का प्रयोग करें। जो भी मतदान के दौरान अशांति फैलाएगा उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों के बाहर पुलिस की तैनाती रहेगी। लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदान करें। -पीएन मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल