News Portal

गृहमंत्री बोले- खेलों के लिए सरकार ने बनाया वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर

गृहमंत्री अमित शाह- 2036 में ओलंपिक भारत में होगा
गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के सभी देवी-देवताओं को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन को शुरू किया। अमित शाह ने उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मोदी सरकार देशभर में खेलों के लिए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, जिसका असर मेडल जीतने की संख्या में साफ दिखाई देता है।

अमित शाह ने बताया कि 2014 में खेलों का बजट 800 करोड़ था, जो 2025-26 में बढ़कर 3800 करोड़ हो जाएगा। यह खेलों के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिर्फ 15 पदक जीते थे, जबकि अब यह संख्या 26 तक पहुंच गई है। एशियाई खेलों में 2014 में 57 पदक मिले थे, जो 2023 में 107 तक बढ़ गए हैं।

हर राज्य बना खेलों का केंद्र
गृहमंत्री ने कहा कि आज हर राज्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहा है। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य ने भी शानदार आयोजन कर यह साबित कर दिया कि भारत का हर क्षेत्र खेलों का हब बनने को तैयार है। अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मेघालय जैसे छोटे राज्य को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ी मोदी जी को ‘खेल मित्र’ कहते हैं, क्योंकि उन्होंने खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन माहौल तैयार किया है।

2036 ओलंपिक की मेजबानी का दावा
अमित शाह ने ऐलान किया कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने ओलंपिक में मेजबानी का दावा ठोका है और मुझे यकीन है कि जब 2036 में ओलंपिक भारत में होगा, तो हमारे खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का तिरंगा ऊंचा करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियों से अपील की कि वे कड़ी मेहनत करें और देश को गौरव दिलाने में अपना योगदान दें।

04:35 PM, 14-FEB-2025

हल्द्वानी पहुंचे अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंचे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया।

 

04:15 PM, 14-FEB-2025

कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा व दिगारी ग्रुप करेंगे परफॉर्म
38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

रूट रहेगा डायवर्ट, गौलापार स्टेडियम जाने वाले नरीमन काठगोदाम से ही जा सकेंगे
38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह के चलते रूट डायवर्ट प्लान लागू किया गया है। सुबह सात बजे से शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी।
▪️ बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन मोतीनगर तिराहा व डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर होते हुए पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होते हुए गंतव्य को जाएंगे। अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
▪️रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंचायतघर तिराहा/देवलचौड तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होते हुए गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से क्रियाशाला तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से जा सकेंगे। कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए जाएंगे।
▪️अल्मोडा/भवाली रोड से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढूंगी सितारगंज) को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भवाली चौराहा से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा होते हुए नंबर एक बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से जा सकेंगे।
▪️नैनीताल से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढुंगी, सितारगंज) को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी जा सकेंगे।
▪️भीमताल से हल्द्वानी को आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन भीमताल बाईपास (थाना गेट) से डायवर्ट होकर गोरखपुर तिराहा से खुटानी बैंड से भवाली से अपने गंतव्य को जाएंगे।
▪️ बनभूलपुरा गौला पुल फाटक, इंदिरानगर फाटक, आंवला चौकी गेट रेलवे फाटक से गौलापार की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
▪️ चोरगलिया से आने वाले समस्त वाहन कुंवरपुर तिराहा से गौलापुल के पास से गौला नदी कच्चा रास्ता से आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने हाईवे से होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर से जा सकेंगे।
महत्वपूर्ण बातें

सभी पासधारक वाया नरीमन चौराहे होते हुए कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे तथा अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे।

कालाढूंगी रोड, बरेली रोड व रामपुर रोड की ओर से (बसों से आने वाले) सभी पासधारक वाया तीनपानी होते हुए कार्यक्रम स्थल गौलापार आएंगे।

गौलापार स्टेडियम के आसपास वाहनों हेतु पर्याप्त पार्किंग बनाई गई हैं। वहां से शटल सेवा के माध्यम से ही स्टेडियम पहुंच सकते हैं।

हल्द्वानी पहुंची मैरी कॉम – फोटो : अमर उजाला

हल्द्वानी पहुंची मैरी कॉम
हल्द्वानी में आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन होगा। इस समापन समारोह के लिए मैरी कॉम गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंच गई है।

38वें राष्ट्रीय खेलों का आज हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन होने वाला है। समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, मेघालय के सीएम और सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.