News Portal

उत्तराखंड में खुशी की लहर…बोलीं खेल मंत्री- इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा यह शतक

Dehradun: राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की टीम ने पदकों की सेंचुरी मारकर इतिहास रच दिया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, पदकों की संख्या के मामले में अब तक उत्तराखंड का सर्वाधिक स्कोर गोवा में 24 पदक का रहा। अपने पुराने बेस्ट को चार गुना से भी ज्यादा के अंतर से तोड़ना अपने आप में हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की कहानी को बताता है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि नौ नवंबर 2023 को जैसे ही उत्तराखंड को 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी की औपचारिक रूप से जिम्मेदारी मिली, उसके बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने खिलाड़ियों के पक्ष में उन बड़े फैसलों से माहौल को बदलना शुरू किया, जिनका नतीजा आज देखने को मिल रहा है।

खेल मंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना, पदक जीतने पर नौकरी, सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, पदक विजेताओं को दोगुनी इनाम राशि, खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज जैसी योजनाओं ने देवभूमि को खेल भूमि बनने की तरफ अग्रसर कर दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, प्रदेश के गांव से जो खेल प्रतिभाएं निखरकर इन राष्ट्रीय खेलों में आगे आई है अब हम उन्हें एशियाड और ओलंपिक में चैंपियन बनने के लिए तैयार करेंगे। 

पदकों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर उत्तराखंड

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, इन राष्ट्रीय खेलों में जीते गए पदकों की संख्या के मामले में उत्तराखंड चौथे नंबर पर पहुंच गया है। जनसंख्या की दृष्टि से देश में 21 वां स्थान रखने वाला राज्य अगर पदकों की संख्या के मामले में चौथे नंबर पर है तो इसके लिए सभी प्रदेशवासियों को हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा और मेहनत पर गौरव होना चाहिए।

नेट बाल में सिल्वर जीतते ही पूरी हुई सेंचुरी

नेटबॉल के फाइनल मैच में जैसे ही उत्तराखंड की टीम ने बृहस्पतिवार शाम देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिल्वर मेडल जीता, इसके साथ ही उत्तराखंड की मेडल की सेंचुरी पूरी हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.