हनुमान चट्टी से बदरीनाथ तक 10 किमी क्षेत्र में नौ हिमखंड, मौसम खराब, यात्रा तैयारियां शुरू नहीं
बदरीनाथ: फरवरी माह में हुई अत्यधिक बर्फबारी से बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे अभी बर्फ से ढका है। स्थिति यह है कि हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम तक 10 किलोमीटर क्षेत्र में नौ जगहों पर हिमखंड पसरे हैं। बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की ओर से हिमखंडों को काटकर माणा गांव तक हाईवे को सुचारु तो कर दिया गया है लेकिन फिर बर्फबारी होती है तो बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों में दिक्कतें आ सकती हैं।