थप्पड़ मारने वाले चार युवकों पर लगा पॉक्सो
Dehradun: सोशल मीडिया पर बंद कमरे में दो किशोरियों के साथ गालीगलौज करने, उन्हें मुर्गा बनाने, थप्पड़ मारने और पिटाई करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कपकोट पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य पुलिस की पकड़ से दूर हैं।