कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर, चपेट में आकर वृद्धा की मौत
जौलीग्रांट: देहरादून के जौलीग्रांट में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। भानियावाला- ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर हिमालयन और दुर्गा चौक के बीच एक कार चालक ने सामने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को टक्कर मार दी। इससे खड़ी कार टक्कर लगने से घिसटते हुए करीब पचास मीटर तक चली गई। घिसटती हुई कार की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई।