News Portal

निर्माणाधीन भवन में छत्तीसगढ़ के दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

देहरादून : देहरादून के ग्राफिक एरा अस्पताल के पास निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में एक दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी भिजवाया।

पुलिस के अनुसार, भास्कर लाल(28)पुत्र बाबूराम चंद्राकर निवासी ग्राम कुआ, तहसील सहसपुर लोहारा, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। उसकी पत्नी जनिक गौड़(26) भी उसके साथ ही रहती थी।रविवार को सूचना मिली की दोनों ने मजदूर आवास की छत में लगे पाइप से लटककर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.