News Portal

चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष को विधानसभा भवन में जाने से रोका, गेट से ही लौटे

भराड़ीसैंण: भराड़ीसैंण में मानसून सत्र के दौरान चमोली के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट विधानसभा भवन तक नहीं पहुंच सके। उनके पास विधानसभा परिसर तक जाने के लिए अधिकृत प्रवेश पास नहीं था जिस कारण सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें लौटा दिया। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य भी थे।

विधानसभा सत्र के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बिना प्रवेश पास के किसी को भी दिवालीखाल बैरियर से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। मंगलवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट वाहन से विधानसभा भवन जा रहे थे।
सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें दिवालीखाल में बैरियर पर रोक दिया। उनका वाहन गेट से कुछ आगे चले गया था लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वहीं रोक दिया और पास दिखाने के लिए कहा लेकिन प्रवेश पास नहीं मिला। उन्होंने अपना परिचय देकर अंदर जाने का अनुरोध किया लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने बिना पास के जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वे गेट से ही लौट गए।

विधानसभा भवन की सीढि़यों से पानी का रिसाव, बनी फिसलन
भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के मुख्य द्वार के सामने की कुछ सीढि़यों से पानी का रिसाव हो रहा है। ऐसे में सीढि़यों पर फिसलन हो गई है। एक जगह पर सीढ़ी की टाइल्स भी उखड़ गई है। यहां विधानसभा भवन परिसर के साथ ही अन्य भवन ढलान वाली भूमि पर बने हैं। मुख्य भवन के पीछे वन क्षेत्र है। जहां बांज का जंगल है। इधर, भू वैज्ञानिक डॉ. एसपी सती का कहना है कि निरीक्षण के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। बुधवार को इसका निरीक्षण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.