News Portal

प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Dehradun: अंकिता हत्याकांड से संबधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही वीआईपी के नाम को लेकर लोगों में उबाल बना हुआ है। सीबीआई जांच और वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। सभी जगह पर प्रदर्शन किया और पुतला फूंककर विरोध जताया।

कर्णप्रयाग में कांग्रेस कार्यकताओं ने जूलूस निकालकर मुख्य बाजार में पूर्व सांसद का पुतला दहन किया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से वीडियो में वीआईपी की बात कही जा रही है। सरकार को पूरे मामले की सीबीआई जांच कर जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.